दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ीं, संसदीय अकाउंट दुबई से 47 बार लॉगिन हुआ - वकील जय अनंत देहाद्रई

कैश फॉर क्वेरी केस में महुआ मोइत्रा की एथिक्स कमेटी के सामने आज पेशी होनी है. उससे पहले एक और मुसीबत खड़ी हो गई है. देखना होगा कि महुआ कैसे पार पाती हैं. (cash and query case, parliament account login from dubai, Advocate Jai Ananth Dehadrai)

tmc mp mahua moitra in Cash For Query
महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ीं

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 8:44 AM IST

Updated : Nov 2, 2023, 1:23 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा में पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोपों से घिरी तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा आज ऐथिक्स कमेटी के सामने पेश होंगी. इससे पहले उन्होंने कहा कि वह बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी और एडवोकेट जय अनंत देहद्रई से जिरह की अनुमति चाहती हैं. वहीं, मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक महुआ मोइत्रा के संसदीय अकांउट को लेकर बड़ा अपडेट आया है. सूत्रों से खबर मिली है कि महुआ मोइत्रा का संसदीय अकाउंट दुबई से लॉगिन किया गया था. वहीं, यह भी पता चला है कि यह अकाउंट एक-दो बार नहीं बल्कि 47 बार खोला गया है. बता दें, टीएमसी सांसद पर ये आरोप हैं कि बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी के कहने पर उन्होंने लोकसभा में सवाल पूछे थे.

महुआ ने सारे आरोपों के एकसिरे से नकारा
वहीं, न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक महुआ मोइत्रा ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने अपने लॉग इन डिटेल्स बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से साझा किए थे. उन्होंने हीरानंदानी को अपना दोस्त बताया था. हालांकि महुआ ने पैसे लेकर सवाल पूछने के सभी आरोपों को एकसिरे से खारिज कर दिया है. जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ ये आरोप लगाए हैं.

पढ़ें:कैश फॉर क्वेरी केस में महुआ मोइत्रा आज ऐथिक्स कमेटी के सामने होंगी पेश

बीजेपी सांसद ने की अपील
वहीं, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर अपील करते हुए लिखा कि तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के बारे में मीडिया में जो खबरें चल रही हैं, उसके मुताबिक दुबई से 47 बार उनका संसदीय अकाउंट लॉगिन किया गया. उन्होंने लिखा कि सभी सांसदों को इसके खिलाफ एकजुट होना चाहिए.

Last Updated : Nov 2, 2023, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details