नई दिल्ली :देश के छह अलग-अलग उच्च न्यायालयों में कोरोना वायरस से फैली महामारी के मामलों पर सुनवाई हो रही है. उच्चतम न्यायालय ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है. न्यायालय ने कहा कि वह सभी अपने अधिकारों का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन इससे भ्रम की स्थिति पैदा होती है.
बता दें कि, कोरोना से जुड़े मामलों पर दिल्ली, बंबई, सिक्किम, मध्य प्रदेश, कलकत्ता और इलाहबाद उच्च न्यायालयों में सुनवाई हो रही है. उच्चतम न्यायालय कोरोना से जुड़े सभी लंबित मामलों को अपने पास स्थानांतरित कर सकता है.
भारत के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली उच्चतम न्यायालय की तीन जजों की बेंच ने चार मुद्दों पर एक नेशनल प्लान मांगा है. पीठ ने कहा कि वह वैश्विक महामारी के बीच लॉकडाउन घोषित करने की उच्च न्यायालयों की शक्ति से जुड़े पहलू का भी आकलन करेगी.