तिरुवनंतपुरम : केरल में दो और लोग जीका वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके साथ ही इस संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 46 हो गई है. इनमें से पांच मरीज उपचाराधीन हैं.
राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, तिरुवंनतपुरम के कुमारपुरम में 42 वर्षीय महिला और कोल्लम जिले के कोट्टारक्कारा में 30 वर्षीय महिला में जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.