हैदराबाद : तेलंगाना के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. श्रीनिवास राव ने जानकारी दी कि राज्य में ओमीक्रोन वेरिएंट का एक और नया मामला सामने आया है, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या आठ हो गई है.
उन्होंने बताया कि हनमकोंडा जिले की महिला को विदेश से आने के एक सप्ताह बाद ओमीक्रोन संक्रमण का पता चला. उन्होंने कहा, हम कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिए तैयार हैं. ओमीक्रोन के मामले 90 देशों में सामने आए हैं.
उन्होंने कहा, ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर घबराएं नहीं. वायरस से संक्रमित लगभग 95% लोगों में कोई लक्षण नहीं होते हैं. देश में ओमीक्रोन पीड़ितों में से केवल एक या दो को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भविष्य में अन्य 10 नए वेरिएंट आने की उम्मीद है. टीकाकरण में विफलता भी वायरस फैलाने का एक कारक है.