दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में omicron variant का नया मामला, कुल आठ लोग संक्रमित - cases of omicron variant in telangana

तेलंगाना में कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट का एक और नया मामला सामने आया है. जिसके बाद कुल मामलों की संख्या आठ हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...

omicron variant
ओमीक्रोन वेरिएंट

By

Published : Dec 17, 2021, 6:26 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. श्रीनिवास राव ने जानकारी दी कि राज्य में ओमीक्रोन वेरिएंट का एक और नया मामला सामने आया है, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या आठ हो गई है.

उन्होंने बताया कि हनमकोंडा जिले की महिला को विदेश से आने के एक सप्ताह बाद ओमीक्रोन संक्रमण का पता चला. उन्होंने कहा, हम कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिए तैयार हैं. ओमीक्रोन के मामले 90 देशों में सामने आए हैं.

उन्होंने कहा, ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर घबराएं नहीं. वायरस से संक्रमित लगभग 95% लोगों में कोई लक्षण नहीं होते हैं. देश में ओमीक्रोन पीड़ितों में से केवल एक या दो को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भविष्य में अन्य 10 नए वेरिएंट आने की उम्मीद है. टीकाकरण में विफलता भी वायरस फैलाने का एक कारक है.

पढ़ें :-omicron variant : गुजरात के संक्रमित तीन मरीज हुए स्वस्थ, अस्पताल से मिली छुट्टी

बता दें कि गुरूवार को तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग के अनुसार चार और व्यक्तियों का हैदराबाद में टेस्ट पॉजिटिव आया था.

देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से संक्रमित लोगों की संख्या अब बढ़कर 89 हो गई है. देश में महाराष्ट्र में अब तक ओमीक्रोन के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. यहां ओमीक्रोन के 32 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा राजस्थान में 17, दिल्ली में 10, कर्नाटक में 8, तेलंगाना में 8, केरल में 5, गुजरात में 5, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में 1-1 मामले सामने आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details