अहमदाबाद: गोधरा में कप्पा वेरिएंट के पॉजिटिव मामले सामने आने से जिला स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुवाड़ा गांव में सर्वे का काम शुरू किया गया. इससे गाेधरा में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
मृतक के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों सहित अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले कुल 50 लोगों के कोरोना के नमूने लिए गए हैं. आपको बता दें कि मृतक को कप्पा के साथ-साथ मधुमेह और गैंगरीन भी था. यह कप्पा वेरिएंट से राज्य में मौत का पहला मामला है.
वर्तमान में गुजरात राज्य में कप्पा वायरस के 5 मामले पाए गए हैं. अहमदाबाद की बीजे मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने जून में पुणे में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी को 8 संदिग्ध परीक्षण भेजे थे. इनमें से 3 सैंपल में कप्पा वायरस पाया गया. इससे पहले मई में एक सैंपल में कप्पा वायरस पाया गया था. कप्पा वायरस से पहली मौत गोधरा में हुई है. हालांकि अभी 3 टेस्ट की रिपोर्ट आना बाकी है.