बेमेतरा/रायपुर:भूपेश सरकार बिरनपुर घटना को लेकर फुल एक्शन के मूड में है. इसके लिए सरकार ने निर्देश भी जारी कर दिए हैं. भविष्य में ऐसी परिस्थिति से निबटने को लेकर भी एसपी और कलेक्टर को निर्देशित किया गया है. सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पोस्टों की जांच कराने और नफरत फैलाने वालों पर, कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. इसी कड़ी में बुधवार को बिरनपुर गांव में हुई हिंसा को लेकर भड़काऊ पोस्ट करने के आरोपी में तिवेंद्र साहू पर शिकंजा कसा गया है. उसके खिलाफ पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.
आरोपी ने अपने पोस्ट में छत्तीसगढ़ को बताया था जिहादगढ़:बेमेतरा थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज ने बताया कि "बिरनपुर घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेश के खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी किए थे. इंस्टाग्राम यूजर तिवेंद्र साहू ने छत्तीसगढ़ को जिहादगढ़ के नाम से भड़काऊ पोस्ट जारी किए थे, जिसमें प्रदेश सरकार पर आपत्तिजनक आरोप लगाए गए थे. आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस विवेचना कर रही है."
कलेक्टर और आईजी ने ली समाज प्रमुखों की बैठक:बेमेतरा कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा और दुर्ग संभाग के आईजी आनंद छाबड़ा ने बुधवार को बिरनपुर में सभी समाज के प्रमुखों की बैठक ली. इस दौरान सभी से शांति बनाए रखने की अपील की. वहीं समाज प्रमुखों ने घटना की निंदा की. इस दौरान सभी पक्षों ने गांव में शांति बनाए रखने का संकल्प दोहराया.