मुंबई:महाराष्ट्र के नासिक में जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन लीक मामले में पुलिस ने अपनी जांच में लापरवाही का जिक्र किया है. पुलिस ने जानकारी दी कि यह घटना लापरवाही के कारण हुई है. जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई थी.
नासिक पुलिस आयुक्त ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि ऑक्सीजन टैंकर से रिसाव के कारण 24 लोगों की मौत हुई है. इस वजह से भद्रकाली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है.