अमरावती :देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार को देश में चार लाख से भी ज्यादा मामले सामने आए. देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कुछ लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला पूर्वी गोदावरी जिले के राजोलु मंडल के तातीपाका में सामने आया है.
यहां एक शादी समारोह में कोरोना के नियमों की अनदेखी करने पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शादी समारोह में 200 के करीब लोग शामिल हुए. भव्य तरीके से समारोह का आयोजन किए जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी को वापस घर भेजा.