नई दिल्ली :दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक युवक ने बिरयानी की दुकान पर पहुंचकर दुकान वाले से अभद्रता की थी. दीपावली के दिन बिरयानी बेचने पर आपत्ति जताते हुए सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाली धमकियां दी थी. इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का केस दर्ज कर लिया है.
फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
बुराड़ी इलाके के संतनगर में दिवाली के दिन धर्म विशेष को लेकर एक युवक ने जमकर बवाल काटा था. आरोप है कि बिरयानी की दुकान पर पहुंचकर उसने दुकानदार को जमकर गालियां दी और उसके मजहब को लेकर भी भद्दी टिप्पणियां की थी.
बिरयानी दुकानदार को धमकी देता युवक उसने दीपावली के दिन इलाके में बिरयानी की दुकान खोलने को लेकर गहरी नाराजगी जताते हुए घोर आपत्ति दर्ज कराया था. उसने दुकान वाले से काफी देर तक बदतमीजी की थी. इस मामले का लोगों ने वीडियो बना लिया था. कुछ लोगों के हस्तक्षेप के बाद वह धमकियां देते हुए वहां से चला गया था. उस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें :गुरुग्राम में नमाज के विरोध में चौराहों पर गोवर्धन पूजा, ओवैसी भड़के
बुराड़ी पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और मामले की तस्दीक करने के बाद आरोपी के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. टेक्निकल सर्विलांस और वायरल वीडियो के जरिए आरोपी की पहचान की कोशिशें जारी हैं. पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है.
फिलहाल आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है. पुलिस की टीम सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.