सिरोही.केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ सिरोही के कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ है. सिरोही निवासी भरत कुमार ने यहां दिए एक भाषण को लेकर मामला दर्ज कराया है. शेखावत के खिलाफ 295 ए,153 ए, 505 व 120 बी की धाराओं में मामला दर्ज मामला हुआ दर्ज है. जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री के खिलाफ सिरोही निवासी भरत कुमार ने दिए परिवाद में झूठा भाषण देने और शहर का माहौल खराब करने का आरोप लगाया है.
परिवादी ने यह बताया रिपोर्ट मेंःपरिवादी भरत कुमार पुत्र पन्नाराम धवल निवासी सिरोही ने रिपोर्ट में बताया कि शहर में रामझरोखा मैदान में भारतीय जनता पार्टी की ओर से परिवर्तन यात्रा रैली व उसके बाद 11 सितंबर को आम सभा का आयोजन किया गया था. आम सभा के आयोजन के लिए भाजपा विधि प्रकोष्ठ के हरजीराम चौधरी की ओर से एसडीएम से स्वीकृति ली गई थी. आरोप है कि आम सभा में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भाषण देते हुए सिरोही में रामनवमी यात्रा पर पत्थरबाजी होने, पेट्रोल बम फेंके गए, दुकानें जलाई गई आदि बोला है. परिवादी ने कहा कि शहर सिरोही में रामनवमी यात्रा में कभी भी ऐसी घटना घटित नहीं हुई.