दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan : सिरोही में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ मामला दर्ज, लगे ये आरोप - गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ मामला दर्ज

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ सिरोही के कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ है. उनके खिलाफ झूठा भाषण देने और शहर का माहौल खराब करने का आरोप लगा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Case registered against Gajendra Singh
Case registered against Gajendra Singh

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 14, 2023, 5:17 PM IST

Updated : Sep 14, 2023, 5:39 PM IST

सिरोही.केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ सिरोही के कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ है. सिरोही निवासी भरत कुमार ने यहां दिए एक भाषण को लेकर मामला दर्ज कराया है. शेखावत के खिलाफ 295 ए,153 ए, 505 व 120 बी की धाराओं में मामला दर्ज मामला हुआ दर्ज है. जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री के खिलाफ सिरोही निवासी भरत कुमार ने दिए परिवाद में झूठा भाषण देने और शहर का माहौल खराब करने का आरोप लगाया है.

परिवादी ने यह बताया रिपोर्ट मेंःपरिवादी भरत कुमार पुत्र पन्नाराम धवल निवासी सिरोही ने रिपोर्ट में बताया कि शहर में रामझरोखा मैदान में भारतीय जनता पार्टी की ओर से परिवर्तन यात्रा रैली व उसके बाद 11 सितंबर को आम सभा का आयोजन किया गया था. आम सभा के आयोजन के लिए भाजपा विधि प्रकोष्ठ के हरजीराम चौधरी की ओर से एसडीएम से स्वीकृति ली गई थी. आरोप है कि आम सभा में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भाषण देते हुए सिरोही में रामनवमी यात्रा पर पत्थरबाजी होने, पेट्रोल बम फेंके गए, दुकानें जलाई गई आदि बोला है. परिवादी ने कहा कि शहर सिरोही में रामनवमी यात्रा में कभी भी ऐसी घटना घटित नहीं हुई.

इसे भी पढ़ें -केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की बढ़ी मुश्किलें, चित्तौड़गढ़ में मानहानि का मुकदमा दर्ज

आरोप लगाया कि विधानसभा चुनावों में नाजायज फायदा उठाने के लिए और शहर का शांति सदभाव बिगाड़ने के लिए यह झूठी बातें सभा में कही गई. रिपोर्ट में बताया कि इस भाषण का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया गया. परिवाद में बताया है कि उक्त भाषण सर्वोच्च न्यायालय की ओर से परिभाषित हेट स्पीच की श्रेणी में आता है. पुलिस ने इस संबंध में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ मामला दर्ज किया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें -जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, 'गजेंद्र सिंह शेखावत भगौड़ा है' के लगे नारे

Last Updated : Sep 14, 2023, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details