पोर्ट ब्लेयर :कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई कि कंगना रनौत के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. यह मामला कंगना द्वारा भारत की आजादी को भीख बताने वाले बयान पर दर्ज कराया गया है.
बयान में कहा गया कि अंडमान और निकोबार प्रदेश महिला कांग्रेस समिति की मंडलीय समन्वयक (दक्षिण अंडमान) जुबैदा बेगम ने एबरडीन पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. अंडमान निकोबार क्षेत्रीय कांग्रेस समिति के अध्यक्ष रंगलाल हालदार ने एक बयान में कहा कि बॉलीवुड अभिनेत्री का बयान पूरी तरह से स्तब्ध करने वाला और आपत्तिजनक था.
उन्होंने कहा कि देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान में से एक पद्मश्री से पुरस्कृत हस्ती से इस तरह के अशिष्ट और अपमानजनक बयान की आशा नहीं की जाती. रनौत ने एक नए विवाद को जन्म देते हुए दावा किया कि सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह को महात्मा गांधी से कोई समर्थन नहीं मिला.