पुणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता जीतेंद्र आव्हाड ने भगवान श्रीराम पर विवादित टिप्पणी की, जिसके बाद अब उनके खिलाफ विपक्षियों ने मोर्चा खोल दिया है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि जीतेंद्र आव्हाड ने भगवान श्रीराम को मांसाहारी बताया था. इस बयान के बाद हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में पुणे में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
भगवान श्रीराम पर एनसीपी नेता और विधायक जितेंद्र आव्हाड के विवादित बयान के बाद उनके खिलाफ राज्य में पहला मामला दर्ज किया गया है. पुणे शहर भाजपा अध्यक्ष धीरज घाटे की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ धारा 154 के तहत मामला दर्ज किया गया है.