सोनीपत : सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों ने बोरवेल करने के साथ ही हाईवे पर पक्के मकान बनाने शुरू कर दिए हैं. वहीं उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाए गए हैं.
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने हाईवे पर पक्के मकान बनाने शुरू करने व सड़क को क्षतिग्रस्त करने का मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं नगर पालिका सचिव ने बिना अनुमति पब्लिक प्रॉपर्टी पर बोरवेल करने का मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने फिलहाल निर्माण व बोरवेल का काम रुकवा दिया है. एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आनंद कुमार ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि कुंडली गांव के पास स्थित एक कार कंपनी के सामने हाईवे पर कुछ लोगों ने अवैध निर्माण शुरू कर दिया है. उन्होंने हाईवे पर पक्के मकान बनाने शुरू कर दिए हैं.
नहीं ली गई अनुमति
अवैध कब्जा करने के फोटो भी पुलिस टीम को उपलब्ध कराए गए हैं. जिस पर कुंडली थाना पुलिस ने आनंद सिंह के बयान पर धारा 283, 431 और 8बी नेशनल हाईवे एक्ट-1956 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं कुंडली नगर पालिका सचिव पवन कुमार ने कुंडली थाना पुलिस को शिकायत दी है कि हाईवे के पास केएफसी के सामने खाली जमीन पर किसानों ने बोरवेल कर दिया है. इसके लिए कोई अनुमति नहीं ली गई है.