दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी के 8 पुलिसकर्मियों पर राजस्थान में दर्ज हुआ केस, जानें वजह

राजस्थान के धौलपुर जिले के एक गांव में शुक्रवार को यूपी पुलिस की दबिश के मामले में करीब 200 ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित परिवार की तहरीर पर कंचनपुर थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के करीब 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

धौलपुर
धौलपुर

By

Published : May 16, 2021, 8:02 AM IST

धौलपुर : राजस्थान के धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के कछपुरा गांव में शुक्रवार को यूपी पुलिस की दबिश के बाद एक घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. शुक्रवार काे गांव के रहने वाले रामेश्वर (पुत्र- जनक सिंह कुशवाह) के पुत्र की शादी थी. समारोह के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम दबिश देने गांव पहुंची और रामेश्वर, उनके रिश्ते में साले छोटू और दामाद सत्यवीर को पकड़ लिया.

इस दौरान रामेश्वर ने शादी में चढ़ाने के लिए रखे सोने-चांदी के जेवर से भरे बैग काे पड़ोसी विक्रम सिंह के घर में फेंक दिया. वहीं घर में बैठी विक्रम सिंह की 62 वर्षीय पत्नी महादेवी उस बैग को उठाकर अंदर ले जाने लगी तो उत्तर प्रदेश पुलिस ने महादेवी से बैग छुड़ाने की कोशिश की और तीन फायर कर दिए. तभी एक गोली महादेवी को लगी और बैग को छुड़ाकर उत्तर प्रदेश की पुलिस तीनों को ले गई.

यूपी पुलिस ने राजस्थान के करीब 200 ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज कराया मामला

बताया जा रहा है कि इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने घड़ी सुक्खा गांव के पास रामेश्वर के रिश्ते में साले छोटू और फिर अजीतपुरा चिलर गांव से आगे एक मंदिर के पास रामेश्वर के दामाद सत्यवीर को गाड़ी से उतार दिया, लेकिन रामेश्वर को लेकर चली गई. मामले में शनिवार को यूपी पुलिस ने करीब 200 ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

पढ़ें:हनुमानगढ़: तेजाब पीड़िता की 23 दिन बाद मौत, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

वहीं, पीड़ित के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा से न्याय की गुहार लगाई है. विधायक की पहल पर कंचनपुर थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर करीब 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. कंचनपुर थाना पुलिस ने दर्ज हुए दोनों मामलों को लेकर जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि खेरागढ़ थाने के उप निरीक्षक हरिओम ने कंचनपुर थाने में 200 ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि एत्माद्दौला थाना पुलिस और खेरागढ़ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 25 हजार रुपये के इनामी गिरधारी (जो कि पशुक्रूरता अधिनियम में वांछित है) काे पीछा कर पकड़ा है, लेकिन दूसरा आरोपी सरदार राजस्थान के धौलपुर जिले की सीमा की तरफ भाग गया.

यूपी पुलिस पीछा करते हुए जिले के कंचनपुर थाना के कछपुरा गांव पहुंच गई, जहां सरदार ने अपने अन्य कई साथियों के साथ शाेर मचाना शुरू कर दिया कि पुलिस पीछा कर रही है और गोली मार दो. इसी दौरान यूपी पुलिस ने सरदार सहित उसके 4 साथियों को पकड़ लिया और गाड़ी में बैठा लिया तो ये लोग शाेर मचाने लगे. तभी गांव के करीब 200 लोग आ गए और पकड़े गए लाेगाें काे छुड़ाने लगे.

रिपोर्ट में बताया गया है कि ग्रामीण पुलिस से हथियार छीनने की कोशिश करने लगे. इसी बीच गांव के कुछ लोगों ने जान से मारने की नीयत से अवैध हथियार से फायरिंग शुरू कर दी.

इस दौरान यूपी पुलिस ने अपनी आत्मरक्षा के लिए हवाई फायरिंग की और 5 व्यक्तियों को गाड़ी में बैठाया.

पढ़ें:RUHS में बेड का सौदा करने वाले 2 इलेक्ट्रीशियन को बोगस ग्राहक बन ACB ने दबोचा

वहीं, पीड़ित ग्रामीण मंगल सिंह ने यूपी पुलिस के खिलाफ कंचनपुर थाने में दर्ज कराई. रिपोर्ट में बताया है कि गांव में रामेश्वर के पुत्र नीरज की शादी की बारात की तैयारी हो रही थी, तभी एक सफेद गाड़ी आई. कुछ पुलिस की वर्दी पहने हुए लोग गाड़ी से बाहर आये और हवाई फायरिंग कर दी.

कहने लगे कि लॉकडाउन में तुम शादी कर रहे हो. इतना कहकर रामेश्वर को पकड़कर ले जाने लगे. तभी रामेश्वर ने जेवर से भरा बैग महादेवी को दे दिया. इस दौरान पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति ने महादेवी से बैग छुड़ाया और कान के पास गोली मार दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details