दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बार्ज पी 305 हादसा: कैप्टन समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज - case registered against captain

अरब सागर में बार्ज पी-305 डुबने के संदर्भ में कैप्टन राकेश बल्लव के खिलाफ यलोगेट थाने में मामला दर्ज हुआ है. कर्मचारियों की मौत के लिए कैप्टन को जिम्मेदार ठहराते हुए इस संदर्भ में मामला दर्ज किया गया है.

बार्ज पी-305 हादसा
बार्ज पी-305 हादसा

By

Published : May 21, 2021, 12:44 PM IST

Updated : May 21, 2021, 1:02 PM IST

मुंबईः 'तौकते तूफान के दौरान अरब सागर में बार्ज पी-305 डुबने के संदर्भ में कैप्टन राकेश बल्लव के खिलाफ यलोगेट थाने में मामला दर्ज हुआ है. बार्ज के कर्मचारी मुस्तफिर रहमान हुसैन शेख की शिकायत पर ये मामला दर्ज किया गया है.

मुस्तफिर रहमान ने शिकायत की है कि चक्रवात की सूचना पाने के बावजूद कैप्टन ने बार्ज को जल्द वहां से नहीं निकाला था. उनकी वजह से बार्ज के कर्मचारियों की जान जोखिम में पड़ गई.

उन्होंने दुर्घटना में कर्मचारियों की मौत के लिए कैप्टन को जिम्मेदार ठहराते हुए इस संदर्भ में मामला दर्ज कराया है.

पढ़ेंःपंजाब: मोगा में क्रैश हुआ मिग 21, पायलट की मौत, जांच के आदेश

बता दें कि अरब सागर में बार्ज पी-305 के डूबने के कारण मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है, जबकि 26 लोग अब भी लापता हैं और उन्हें खोजने के लिए नौसेना और तटरक्षक बल का तलाश एवं बचाव अभियान जारी है. ओएनजीसी ने बचाव अभियान में अपने 20 जहाजों को लगाया है जिनमें एक पोत एफ्कॉन्स का भी शामिल हो गया है. इनके अलावा बचाव और तलाश अभियान में 15 हेलीकॉप्टर भी लगे हैं जिनमें सात ओएनजीसी के और चार-चार नौसेना एवं तटरक्षक के हैं.

बार्ज पी-305 चक्रवाती तूफान तौकते के कारण मुंबई के तट से कुछ दूरी पर सागर में फंस गया था और फिर सोमवार को डूब गया था. उस समय पी-305 पर 261 लोगों में मौजूद थे, जिनमें से 186 को बचा लिया गया है.

Last Updated : May 21, 2021, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details