वारंगल: तेलंगाना के वारंगल जिले में प्रॉपर्टी विवाद के चलते एक शख्स ने अपने छोटे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले छोटे भाई पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी, जिसके बाद छोटे भाई ने किसी तरह अपनी जान बचा ली लेकिन बाद में गली में सबके सामने पत्थर मार-मार कर हत्या कर दी. घटना वारंगल शहर के करीमाबाद उर्सु इलाके की बताई जा रही है. पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
मृतक की पत्नी की पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक गोविंदुला श्रीनिवास, श्रीधर और श्रीकांत 40 संभाग उर्सु तल्लमांडुवा क्षेत्र के रहने वाले तीन भाईयों 94.16 गज के हिसाब से जगह का बंटवारा किया था. सबसे बड़े बेटे श्रीनिवास का निधन हो गया. छोटे भाई श्रीकांत के हिस्से को लेकर भाई श्रीधर का झगड़ा हो गया. इसके साथ ही श्रीकांत वारंगल से घर छोड़कर अपनी मां के साथ निजामाबाद चला गया. साल 2019 में उसने शादी कर ली. कोरोना के बाद स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते वह अपने घर के प्लॉट को बेचने से हुई कमाई से इलाज कराना चाहते था.
उसके बाद श्रीकांत निजामाबाद से उर्सु आया और अपना हिस्सा बेचने की कोशिश की. भाई श्रीधर ने हमेशा की तरह धमकी दी. श्रीकांत ने इस महीने की 7 तारीख को मिल्स कॉलोनी थाने में अपने भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने श्रीधर को थाने बुलाकर उसकी काउंसलिंग की तो उसने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसे अपने भाई की जमीन बेचने से कोई आपत्ति नहीं है. उसके बाद श्रीकांत अपनी पत्नी के साथ वारंगल आ गया और प्लॉट बेचने का प्रयास किया.