उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले के भूपालपुरा थाना इलाके में एक धार्मिक स्थल पर नॉनवेज फेंकने का एक मामला (Case of throwing non-veg at religious place in udaipur) सामने आया है. इस बात की जानकारी क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने स्थानीय पार्षद को दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पार्षद कुसुम पवांर ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. शिकायत के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और तीन जनों को गिरफ्तार करने के साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डीवाईएसपी जनैरल सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले की लिखित शिकायत प्राप्त हुई. अलीपुरा की पार्षद ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि अलीपुरा स्थित एक धार्मिक स्थल जिसके बगल लगे हुए सामुदायिक भवन के ऊपर कुछ लोग रहते हैं. आरोप है कि वह नॉनवेज बना कर धार्मिक स्थल पर हड्डियां फेंकते हैं.