दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में छात्राओं के यौन शोषण का मामला, विश्वविद्यालय अधिकारी ने दी सफाई

लुधियाना में पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में यौन उत्पीड़न मामले पर यहां के अधिकारी ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी पहले ही उचित कार्रवाई कर चुकी है. बता दें कि लुधियाना की पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न को लेकर राज्यपाल को पत्र लिखा था.

Punjab Agricultural University
पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी

By

Published : Jul 31, 2023, 6:16 PM IST

लुधियाना: लुधियाना की पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में छात्राओं के साथ कथित यौन उत्पीड़न का मामला लगातार गरमाता जा रहा है. अब इस मामले को लेकर पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना के संचार विभाग के निदेशक डॉ. तेजिंदर रियाद की सफाई भी सामने आई है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में पहले ही कार्रवाई की जा चुकी है और संबंधित प्रोफेसर से सभी कक्षाएं वापस ले ली गई हैं, ताकि वह भविष्य में कोई गलती न कर सकें.

राज्यपाल को छात्राओं द्वारा लिखा गया पत्र

समिति का गठन: उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक कमेटी भी बनाई गई है, जो पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच कर रही है. मौजूदा पत्र के संबंध में उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जा रही है. तेजिंदर रियाद ने यह भी कहा कि यह एक महीने पुराना मामला है और यूनिवर्सिटी ने मौके पर ही आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ जो कार्रवाई की जा सकती थी, वह की है और यूनिवर्सिटी ने हमेशा ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि इस तरह का मामला किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

शिकायत पर तुरंत कार्रवाई: डॉ. रियाद ने बताया कि शिकायत करने वाली लड़की की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की गई. उन्होंने यह भी कहा कि मामले की गहराई से जांच के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है, जो निष्पक्षता से मामले की जांच कर रही है. यूनिवर्सिटी के वायरल पत्र के बारे में उन्होंने कहा कि पत्र वही माना जाता है, जिसमें लिखने वाला किसी जिम्मेदार का नाम लेता है या आरोपी का नाम बताता है.

उन्होंने कहा कि पत्र के माध्यम से इस मामले में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया जा रहा है. इसलिए पत्र की पुष्टि नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि अभी भी इस पूरे मामले की जांच कमेटी के माध्यम से करायी जा रही है. संचार विभाग के निदेशक डॉ. तेजिंदर रियाद ने कहा कि विश्वविद्यालय की छवि को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचने दिया जाएगा.

क्या था पूरा मामला: दरअसल, लुधियाना की पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की छात्राओं द्वारा उनके यौन शोषण को लेकर राज्य के राज्यपाल को एक पत्र लिखा गया है, जिसमें उन्होंने अपना नाम गोपनीय रखते हुए कहा है कि उन्हें यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों के प्रोफेसरों द्वारा परेशान किया गया है. यूनिवर्सिटी में यौन शोषण किया जा रहा है.

उन्होंने किसी प्रोफेसर का नाम नहीं लिया है, लेकिन यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पंजाब में हंगामा मच गया. इन आरोपों के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन पर सवाल उठ रहे थे, जिसके बाद अब ये सफाई सामने आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details