डूंगरपुर.जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ समुदाय विशेष के युवकों की ओर से छेड़छाड़ से उपजे तनाव के बाद अब स्थिति नियंत्रण में है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. इस घटना के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है. प्रशासन ने आसपुर व बनकोडा में धारा 144 लगा दी है. वहीं, संभागीय आयुक्त नीरज के पवन और आईजी एस परिमला ने पुलिस जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया है.
ये था मामलाःक्षेत्र में रविवार को एक युवती से समुदाय विशेष के युवकों ने छेड़छाड़ की थी. इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया था. घटना से आक्रोशित लोगों ने आगजनी, तोड़फोड़ और मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने रात को मोर्चा संभाला और स्थिति को काबू में किया. घटना के बाद जिला प्रशासन ने बनकोडा व आसपुर में धारा 144 लागू कर दी है. बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त नीरज के पवन और आईजी एस परिमल ने मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियो के साथ फ्लेग मार्च किया और लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की.