दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP : पत्नी को तेजाब पिलाने के मामले में महिला की हालत गंभीर, परिजनों ने केन्द्रीय मंत्री तोमर से मांगी मदद

मध्य प्रदेश में पत्नी को तेजाब पिलाने के मामले में महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. महिला के इलाज के लिए उसके परिजनों ने केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मदद मांगी है.

पत्नी को तेजाब पिलाने के मामले में महिला की हालत गंभीर
पत्नी को तेजाब पिलाने के मामले में महिला की हालत गंभीर

By

Published : Jul 27, 2021, 1:16 AM IST

ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पति द्वारा तेजाब पिलाए जाने के बाद दिल्ली रेफर की गई डबरा की महिला की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. इस मामले में महिला के पति और भाभी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि ननद अभी भी फरार चल रही है. दिल्ली में महिला के लिए ब्लड की व्यवस्था नहीं होने पर महिला के परिजनों ने केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के आवास पर जाकर मदद की गुहार लगाई. मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने महिला के लिए ब्लड की व्यवस्था करवाकर इलाज में हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया है.

महिला की हालत गंभीर

तेजाब की वजह से महिला के अंदरुनी अंग जल गए हैं. डॉक्टर ने महिला का ऑपरेशन किया है, लेकिन अभी भी उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. तेजाब की वजह से महिला का आंत के साथ ही पेट के दूसरे अंग बुरी तरह से जल गए है. महिला का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें उसने ससुराल वालों पर मदद के लिए नहीं आने का आरोप लगाया था. इस मामले में पुलिस ने महिला के पति और भाभी को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी लोग अभी भी फरार चल रहे हैं.

पढ़ें :फरीदाबाद में पति ने पत्नी पर फेंका तेजाब और गर्म तेल, स्वाति मालीवाल जाना पीड़िता का हाल

क्या है पूरा मामला ?

17 जुलाई 2021 को डबरा निवासी वीरेन्द्र कुमार जाटव ने कार खरीदने के लिए अपनी पत्नी से मायके जाकर 3 लाख रुपए लाने की मांग की. जब पत्नी ने ऐसा करने से मना किया, तो पति ने उसे तेजाब पिला दिया. इसके बाद महिला के शरीर के अंदरुनी अंग बुरी तरह झुलस गए. ससुराल वाले महिला को अस्पताल छोड़कर फरार हो गए. पहले महिला को ग्वालियर लाया गया था, लेकिन हालत गंभीर होने पर महिला को दिल्ली रेफर कर दिया गया.

स्वाती मालीवाल ने की थी पीड़िता से मुलाकात

घटना की जानकारी लगते ही दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाती मालीवाल ने अस्पताल जाकर पीड़िता से मुलाकात की और ट्वीट कर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. इसके बाद ग्वालियर पुलिस एक्शन में आई और महिला के पति को गिरफ्तार किया. इसके बाद महिला के ससुराल वाले अगले दिन चुपचाप दिल्ली पहुंचे और धमकी देकर उससे पति के बेकसूर होने का वीडियो बनवाया.

धमकी देकर बनवाया था वीडियो

इस वीडियो के बाद महिला का एक और वीडियो सामने आया. जिस वीडियो में महिला ने ससुराल वालों पर धमकी देकर गलत वीडियो बनवाने का आरोप लगाया था. इस वीडियो में महिला ने बताया था कि उसके पति ने ही उसे तेजाब पिलाया है. घटना के बाद से महिला का पति और भाभी गिरफ्तार हो चुकी है, जबकि पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details