पश्चिम चंपारणः बिहार के बेतिया में शनिवार को बेलथर थाने में पुलिस की पिटाई से हुए युवक की मौत (Young Man Dead BY Police Beating in Bettiah) की खबर अफवाह निकली. एसपी ने बताया कि युवक की मौत पुलिस की पिटाई से नहीं बल्कि मधुमक्खियों के काटने से हुई है. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. ये अफवाह जब गांव में पहुंची तो लोग उग्र हो गये. गांव वालों ने थाने पर धावा बोल दिया. गुस्साए लोगों ने फायरिंग की और तोड़फोड़ कर दी. गोली लगने से पुरुषोत्तमपुर थाना के हवलदार की मौत हो गई है. इस दौरान उग्र भीड़ ने तीन पुलिस की गाड़ी, एक अग्निशमन की गाड़ी और दो प्राइवेट गाड़ियों में आग लगा दी है. एसपी ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
पुलिस छावनी बना गांव: घटना के बाद पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. करीब दो हजार की संख्या में पुलिस बल के साथ बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा रात भर लगातार कैंप करते रहे. पूरे बलथर थाना क्षेत्र (Balthar police station) में तनाव का माहौल बना हुआ है. फिलहाल स्थिति काबू में हैं. पुलिस ने बताया कि उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. मौके पर मिले फुटेज और सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान की जा रही है.
'बेलथर थाना क्षेत्र में डीजे बजाया जा रहा था. इसी दौरान एक व्यक्ति को थाना लाया गया था. थाना परिसर में मधुमक्खियों ने उसे काट लिया. जिसके बाद थाना प्रभारी और पुलिस कर्मियों द्वारा उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस की पिटाई से मौत नहीं हुई है. भ्रम फैलाया गया है.'-उपेंद्र नाथ वर्मा- एसपी, बेतिया
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज: सभी घायलों का इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. पुलिस भी हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है. माहौल तनावपूर्ण है. ऐसे में पुलिस भी सावधानी बरत रही है. बताया जा रहा है कि भीड़ में कुछ असामाजिक तत्व भी घुस गए और होली के दौरान सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई. पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
डीजे बजाने को लेकर विवाद: जानकारी के मुताबिक पूरी घटना बलथर थाना क्षेत्र के आर्जानगर गांव की हैं. बताया जा रहा है कि आर्जानगर गांव में होली पर डीजे बजाया जा रहा था. तभी सिकटा बीडीओ और पुलिस ने डीजे नहीं बजाने की बात कही और डीजे बजाने वाले युवक को थाने ले गई. जहां उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान अनिरुद्ध यादव आर्जानगर गांव निवासी के रूप में हुई हैं.