बेंगलुरु:राज्य की राजधानी में एक और फर्जी पुलिस धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. एसपी (SP) के भेष में एक व्यक्ति से 1.75 करोड़ रुपए ठगे गए. इस संबंध में तलाघट्टापुर थाने में मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस उसका पता लगाने में जुटी है. पीड़ित वेंकटनारायण की शिकायत पर फर्जी एसपी श्रीनिवास के खिलाफ तलाघट्टापुर थाने में मामला दर्ज किया गया है.
दरअसल सेकेंड हैंड कार बेचने वाले वेंकटनारायण की श्रीनिवास से मुलाकात 2022 में हुई थी. उस वक्त श्रीनिवास अपना परिचय बेंगलुरु के साउथ डिवीजन के एसपी के तौर पर दिया. श्रीनिवास उसे विश्वास दिलाया कि वह सचमुच का पुलिस अधिकारी है. फिर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. एक दिन वेंकटनारायण, श्रीनिवास और कई अन्य एक कार में तिरुपति गए. उस वक्त श्रीनिवास ने झांसा देते हुए बताया था कि वह मैसूर में जमीन के मुकदमे को हैंडल कर रहा है. केस सफल रहा तो 450 करोड़ रुपए में से 250 करोड़ रुपए आएंगे. फिलहाल मामला राजस्व विभाग के पास है. उसने वेंकटनारायण से कहा कि उसे 2.5 करोड़ रुपये की जरूरत है और इसकी व्यवस्था करने के लिए कहा.