कोयम्बटूर: तमिलनाडु के कोयम्बटूर में पंश्चिम बंगाल के श्रमिकों पर हुए हमले के मामले में पीड़ितों में से एक ने सोमवार रात वैरायटी हॉल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. बता दें कि इन श्रमिकों पर कोयम्बटूर के इदियार रोड स्थित टाउन हॉल में हमला किया गया था. अब पुलिस ने इस मामले से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी जारी की है. पुलिस ने जांच के दौरान सूर्या प्रकाश, प्रकाश, प्रगतिश्वरन और वेलमुरुगन नाम के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
इस घटना को लेकर लोगों में काफी रोष है, जिसके बाद कुछ हंगामे की भी सूचना आई, क्योंकि इलाके में काफी संख्या में प्रवासी मजदूर जमा हो गए थे. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें समझाकर इलाके को खाली कराया. इसके बाद कोयंबटूर के पुलिस आयुक्त बालाकृष्णन ने वैरायटी हॉल पुलिस स्टेशन में पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिकों से मुलाकात की और इस बारे में चर्चा की. उन्होंने प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर सरकार और पुलिस विभाग द्वारा किए जा रहे उपायों की जानकारी दी.
उन्होंने उन्हें यह भी बताया कि सोमवार को हुई इस घटना में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और दो दोपहिया वाहनों को जब्त किया गया है. पुलिस आयुक्त ने कहा कि यदि कोई शिकायत मिलती है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस विभाग को दें और कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मीडिया से मुखातिब कोयंबटूर के पुलिस आयुक्त बालाकृष्णन ने कहा कि सोमवार हुई घटना में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इनके पास से दो दोपहिया वाहन जब्त किए गए हैं.
पढ़ें:Girl Press Emergency Button in Flight : उड़ते विमान में सायरन बजने से मचा हड़कंप, ये थी वजह
उन्होंने आगे कहा कि जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए लोग घटना के समय शराब के नशे में थे. हम फिलहाल पश्चिम बंगाल के कार्यकर्ताओं के साथ इस पर चर्चा कर रहे हैं. इस मामले में एक आरोपी प्रकाश ने बयान दिया है कि वह हिंदू मोर्चा संगठन में है. उसके मोबाइल से भी इससे संबंधित दस्तावेज मिले हैं. इसमें सूर्या और मुरुगन ने कहा कि वह पहले से ही हिंदू मोर्चे में थे. उन्होंने कहा कि आगे की जांच चल रही है.