दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड: फर्जी पोस्टल बैलेट वाले वीडियो का चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान, मुकदमा दर्ज - वायरल वीडियो का चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पोस्टल बैलेट मतदान के फर्जीवाड़े का जो वीडियो वायरल किया था, उस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. चुनाव आयोग ने हरीश रावत द्वारा वायरल किए गए वीडियो का संज्ञान लिया है. इसके बाद पिथौरागढ़ की डीडीहाट विधानसभा सीट में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान
चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान

By

Published : Feb 24, 2022, 8:32 AM IST

Updated : Feb 24, 2022, 8:06 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से एक व्यक्ति द्वारा बार-बार मतदान किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था. हरीश रावत के ट्वीट के बाद इस मामले में बवाल खड़ा हो गया. हरीश रावत ने चुनाव आयोग से इस पर कार्रवाई करने की मांग की थी.

फर्जी पोस्टल बैलेट में मुकदमा

चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को वायरल किये जाने के मामले में हंगामा मच गया था. हरीश रावत ने वीडियो वायरल करते हुए कहा था कि क्या चुनाव आयोग इसका संज्ञान लेगा. चुनाव आयोग ने मामले का संज्ञान ले लिया है. फर्जी वोटिंग की आशंका के चलते मामले की गंभीरता समझते हुए चुनाव आयोग ने पिथौरागढ़ पुलिस को केस दर्ज करने को कहा है. जिसके बाद मामले में कुमाऊं के सीमांत जिला पिथौरागढ़ की डीडीहाट विधानसभा सीट में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामला गंभीर होने के चलते पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये था पूरा मामला
बता दें कि तीन दिन पहले पोस्टल बैलेट से मतदान में धांधली का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. इस वीडियो में सेना की वर्दी पहने एक व्यक्ति कथित तौर पर गलत तरीके से एक ही उम्मीदवार को बार-बार वोट डाल रहा था. उत्तराखंड के ​​पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह वीडियो वायरल किया था.

हरीश रावत ने कार्रवाई की मांग की थी
हरीश रावत ने मामले में चुनाव आयोग से एक्शन लेने की अपील की थी. अपने फेसबुक अकाउंट पर हरीश रावत ने चुनाव आयोग व अन्य अधिकारियों को टैग करते हुए लिखा था "एक छोटा वीडियो सबकी जानकारी के लिए वायरल कर रहा हूं. इसमें एक आर्मी के सेंटर में किस प्रकार से एक ही व्यक्ति सारे वोटों को टिक कर रहा है. यहां तक कि सभी लोगों के हस्ताक्षर भी वही कर रहा है. उसका एक नमूना देखिए. क्या इलेक्शन कमीशन इसका संज्ञान लेना चाहेगा ?"

वीडियो वायरल होते ही चढ़ गया था राजनीतिक पारा
हरीश रावत द्वारा वीडियो वायरल किये जाने के बाद फर्जी पोस्टल वोटिंग की आशंका के चलते बवाल होने लगा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए इसमें चुनाव आयोग ने दखल दिया है. चुनाव आयोग के एक्शन के बाद जांच के दौरान यह वीडियो डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा होना पाया गया है. इसके बाद पिथौरागढ़ कांग्रेस ने भी प्रशासन से इस मामले की शिकायत की थी. मामले में तत्परता दिखाते हुए जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:आर्मी सेंटर में पोस्टल बैलेट से हुई छेड़छाड़? हरीश रावत ने वायरल किया वीडियो

पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बैलेट पेपर में फर्जी मतदान का यह प्रकरण अत्यंत गंभीर है. पुलिस ने इस मामले में डीडीहाट थाने में मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. एसपी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा भी कर दिया जाएगा.

एसपी ने क्या कहा
पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बैलेट पेपर में फर्जी मतदान का यह प्रकरण अत्यंत गंभीर है. पुलिस ने इस मामले में डीडीहाट थाने में मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. एसपी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा भी कर दिया जाएगा.

डीडीहाट में क्या कार्रवाई हुई
पिथौरागढ़ जिले की डीडीहाट विधानसभा सीट में सेना के जवानों द्वारा कथित फर्जी मतदान के वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले को लेकर डीडीहाट थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा.

Last Updated : Feb 24, 2022, 8:06 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details