अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश विरोधी नारे लगाने पर पुलिस ने शुक्रवार देर रात में मुकदमा पंजीकृत किया. एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि थाना सिविल लाइन में योगेश ने तहरीर दी थी. इसमें एएमयू में एनसीसी छात्रों द्वारा देश विरोधी स्लोगन लगाए जाने का आरोप लगाया गया है. इस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा 153b, 505 आईपीसी की धारा के तहत दर्ज किया गया है. वहीं, वायरल वीडियो की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है और कानूनी राय लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
गणतंत्र दिवस पर AMU कैंपस में एनसीसी कैडेट्स द्वारा अनुचित नारा लगाने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद भाजपा नेताओं ने इसकी शिकायत अलीगढ़ पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन से की थी. हालांकि, इस मामले में छात्र को सस्पेंड कर दिया गया है और 3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है. कमेटी अपनी जांच रिपोर्ट 5 दिनों में देगी. छात्र की पहचान BA प्रथम वर्ष के वाहिदुर्जमा के रूप में की गई है, जो पश्चिम बंगाल के मालदा का रहने वाला है.
यूनिवर्सिटी प्रशासन के अनुसार, अभी उसका मोबाइल बंद है और उससे कोई पूछताछ नहीं हुई है. वहीं, एक दिन पहले अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति और एसएसपी कलानिधि नैथानी से बात की थी. इसमें सांसद ने कहा था कि इस मामले में जल्द FIR कराएंगे और पुलिस इसमें कोई हीलाहवाली नहीं करेगी. दबाव के बीच अलीगढ़ पुलिस ने एएमयू में अनुचित नारा लगाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. इसकी पुष्टि एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने की है.