दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP: बरेली में 11 साल बाद अपहरण, बलात्कार और धर्म परिवर्तन का मुकदमा दर्ज - कैंट थाने की न्यूज

उत्तर प्रदेश के बरेली में 11 साल बाद एक आपराधिक केस दर्ज किया गया है. क्या है पूरा मामला चलिए जानते हैं.

जानकारी देते वरिष्ठ पुलिश अधीक्षक अखिलेश चौरसिया.
जानकारी देते वरिष्ठ पुलिश अधीक्षक अखिलेश चौरसिया.

By

Published : Jan 6, 2023, 8:03 PM IST

Updated : Jan 6, 2023, 8:18 PM IST

जानकारी देते वरिष्ठ पुलिश अधीक्षक अखिलेश चौरसिया.

बरेलीः बरेली के कैंट थाने (Bareilly Cantt Police Station) में एक युवती ने 11 साल बाद दूसरे समुदाय के युवक पर बहला-फुसला कर अपहरण कर ले जाने और जबरन धर्म परिवर्तन (Religion change) कर निकाह कर बलात्कार करने का आरोप लगाया है. पीड़िता की ओर से आरोपी सादिक समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. आरोप है कि आरोपी ने पीड़िता को 11 वर्षों तक बंधक बनाए रखा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बदायूं की रहने वाले युवती के मुताबिक उसके मां-बाप की बचपन में ही मौत हो गयी थी. वह अपने मामा-मामी के साथ रहकर डांसर का काम करने लगी. पीड़िता का आरोप है कि 15 वर्ष की उम्र में उसके साथ डीजे का काम करने वाले मुस्लिम युवक ने उसे अपनी बातों में फंसा लिया. उसे बहला-फुसलाकर अपहरण कर जबरन धर्म परिवर्तन कर इस्लाम धर्म कबूल कराया और निकाह कर लिया. इसके बाद उसके साथ जबरन बलात्कार किया.

पिछले 11 सालों से उसे बंधक बनाकर उत्पीड़न किया गया. उसे घर से बाहर तक नहीं निकलने दिया गया. उसके साथ जबरन रेप की घटनाओं को अंजाम दिया गया. पीड़िता का आरोप है कि वह पिछले 11 सालों में 2 बच्चों की मां भी बन गई. उसके दो लड़के हैं. इसके बावजूद उसका उत्पीड़न रुका नहीं है. पिछले 11 सालों से आरोपियों के चंगुल में रहने के बाद किसी तरह से छूटकर पीड़िता अपने मामा-मामी के पास पहुंची और उसके बाद बरेली के कैंट थाने की पुलिस से आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत की.

पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने 11 साल बाद आरोपी सादिक समेत छह आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया ने बताया कि युवती की तहरीर पर 11 साल बाद मुस्लिम युवक समेत 6 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ेंः नाबालिग से 15 साल पहले शादी की थी, दो बेटियां होने के बाद हुई गिरफ्तारी

Last Updated : Jan 6, 2023, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details