देहरादून :उत्तराखंड केस्कूल में मीट सप्लाई के लिए हलाल मीट का टेंडर निकालने वाले वेल्हम बॉयज स्कूल पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. स्कूल प्रशासन ने अभी तक मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. बता दें बजरंग दल ने स्कूल के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की थी.
बजरंग दल की ओर से देहरादून के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान वेल्हम बॉयज स्कूल में निकले हलाल मीट सप्लाई के टेंडर को लेकर जमकर प्रदर्शन किया गया था. बजरंग दल ने आरोप लगाया था कि देहरादून में तमाम मिशनरी स्कूल एक विशेष धर्म को स्कूलों में बढ़ावा दे रहे हैं. स्कूलों में जबरन सभी धर्मों के अनुयायियों को हलाल मांस खाने के लिए मजबूर किया जा रहा है.
पढ़ें:देहरादून के वेल्हम स्कूल पर हलाल मीट परोसने का आरोप, बजरंग दल ने किया प्रदर्शन
जानकारी के अनुसार देहरादून के डालनवाला थाने में वेल्हम बॉयज स्कूल के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बजरंग दल के नेता विकास वर्मा का कहना है कि यह सिर्फ एक शुरूआत है.इस तरह से प्रदेश में सभी मिशनरी स्कूलों में हिंदू और अन्य धर्मों के बच्चों को खिलाया जा रहे हलाल मीट के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. जबरन धर्मान्तरण और मतांतर को लेकर आवाज उठाई जाएगी. जिससे हिंदू धर्म की अस्मिता को बचाए जाएगा.
वेल्हम स्कूल पर हलाल मीट परोसने का आरोप