पटना : सोशल नेटवर्किंग साइटट्विटरपर (Case Filed Against Twitter) सीजेएम पटना के कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया है. भारत के नक्शे (Map of India) से छेड़छाड़ करते हुए लद्दाख को भारत के नक्शे से हटाकर चीन के हिस्से के रूप में दिखाने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश रूंगटा ने पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में परिवाद दाखिल किया है.
आपराधिक कृत्य करने का आरोप
परिवाद में ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी (Twitter India Managing Director Manish Maheshwari) को अभियुक्त बनाया गया है. आरोप लगाया गया है कि ट्विटर ने जानबूझकर भारत सरकार की आपत्ति के बावजूद एक बार फिर 28 मई 2021 को जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख (Jammu Kashmir and Ladakh) को भारत के नक्शे से गायब करा, जो कि एक आपराधिक कृत्य है. परिवादी ने कोर्ट से कानूनी कार्रवाई करते हुए प्रबंध निदेशक को दंडित करने का निवेदन किया है.
रविशंकर प्रसाद के ट्विटर हैंडल ब्लॉक करने पर हुआ था विवाद
पिछले हफ्ते ट्विटर ने आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद (IT Minister Ravi Shankar Prasad) का ट्विटर हैंडल एक घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया था. कहा गया था कि अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन करने के चलते उनके हैंडल को ब्लॉक किया गया है. हालांकि बाद में ट्विटर ने चेतावनी देते हुए रविशंकर प्रसाद का हैंडल फिर से खोल दिया था. रविशंकर प्रसाद ने माइक्रोब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग साइट कू के जरिए यह जानकारी शेयर की थी.
ये भी पढ़ें: रविशंकर और थरूर के अकाउंट बंद मामले में संसदीय समिति ने ट्विटर से दो दिन में मांगा जवाब