कर्नूल :आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ कोविड-19 के बारे में मिथ्या सूचनाएं फैलाने के आरोप में भारतीय दंड संहिता और आपदा प्रबंधन कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पढ़ें- प्रशांत किशोर नियुक्ति मामला : सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को दिया नोटिस
जानकारी के मुताबिक चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ वकील मसूपोगु सुबैया (Subbaiah) ने शिकायत दर्ज कराई है. नायडू के खिलाफ कर्नूल के एक पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 188, 505/1 / b / 2, 54 राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कर्नूल के एक शहरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
पढ़ें-गोवा में 15 दिनों तक कोरोना कर्फ्यू लगाने की घोषणा
शिकायत में सुबैया ने यह आरोप लगाया कि नायडू की N440K कोरोना वायरस को लेकर की गई टिप्पणी से लोगों में दहशत फैल गई है.