चेन्नई : तमिलनाडु की पांच महिलाओं ने तमिलनाडु डीजीपी के पास अपने राज्य की पुलिस और आंध्र प्रदेश की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला के अनुसार आंध्र प्रदेश की पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की, उनके कपड़े तक उतार दिए, उनका यौन शोषण किया. महिला के अनुसार पुलिस ने उन पर चोरी के झूठे आरोप लगाए, और हिरासत के दौरान जुर्म कबूलने का दबाव बनाया. पीड़िताओं के अनुसार इस मामले में तमिलनाडु पुलिस ने कोई मदद नहीं की. महिलाओं ने तमिलनाडु के कृष्णागिरि जिले में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
कुरावन समुदाय की इन महिलाओं ने अपनी शिकातय में कहा है कि पूछताछ के दौरान पुलिस ने हिंसा की बेइंतहा कर दी. उनके अनुसार उन्होंने फिल्मों में भी इतनी प्रताड़ना नहीं देखी थी. कृष्णागिरि जिले के मादुर पुलिस थाने में कुरावन समुदाय की महिलाओं ने 21 जुलाई को डीजीपी से शिकायत की.
पीड़िता ने बताया पूरी घटना सात जून से 12 जून के बीच की है. उसके अनुसार उसके घर पर चित्तूर (आंध्र प्रदेश) पुलिस आई. पुलिस उसके पति को ढूंढने आई थी. महिला ने बताया कि उसका पति मजदूरी करने के लिए केरल गया है. महिला के अनुसार पुलिस 11 जून की रात को उसे और उसकी सास, दोनों को चित्तूर थाने ले गई. दोनों की पिटाई की गई. उन्हें जुर्म कबूलने पर मजबूर किया. महिला के अनुसार पुलिस ने बिना कपड़े वाली उनकी फोटो भी मोबाइल में कैद कर ली. महिला के अनुसार पुलिस ने इसे वायरल करने की धमकी दी.