सोलापुर:महाराष्ट्र के सोलापुर में संभाजी भिड़े के समर्थकों ने बुधवार को सोलापुर में रैली निकाली. रैली के दौरान उन्होंने थाने के सामने आकर हंगामा किया. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की. पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. इस मामले में 62 लोगों के खिलाफ दंगे का मामला दर्ज किया गया था. दरअसल, संभाजी भिड़े के समर्थन में संभाजी भिड़े के समर्थकों ने बुधवार को सोलापुर शहर में एक कार्यक्रम आयोजित किया. उसके लिए पुलिस से अनुमति मांगी गयी थी लेकिन पुलिस ने उन्हें कोई इजाजत नहीं दी थी.
पुलिस ने शहर के शिवाजी चौक इलाके से भिड़े समर्थकों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है. इस पर जबरदस्त गुस्सा जाहिर करते हुए भिड़े के समर्थकों ने फौजदार चावड़ी पुलिस स्टेशन के सामने हंगामा किया. सहायक पुलिस आयुक्त डॉ संतोष गायकवाड, पुलिस निरीक्षक विकास देशमुख, पुलिस निरीक्षक विश्वनाथ सिड ने समझने की कोशिश की, फिर भी कोई सुनने को तैयार नहीं था. आखिरकार पुलिस को हल्काबल प्रयोग करना पड़ा.
लाठीचार्ज के बाद सोलापुर शहर में तनाव पैदा हो गया. संभाजी भिड़े के समर्थकों ने बिना अनुमति के संभाजी महाराज चौक पर संभाजी भिड़े की तस्वीर का दूध से अभिषेक कर रैली निकाली. भिड़े समर्थक बुधवार शाम को फौजदार चावड़ी पुलिस स्टेशन के सामने घुस गए. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने लोकतांत्रिक तरीके से दुग्धाभिषेक करने की अनुमति मांगी थी लेकिन उनको अनुमति नहीं दी गई. विभिन्न हिंदू संगठनों के करीब 200 कार्यकर्ता थाने के सामने जमा हो गए. हालात, बेकाबू होते देख पुलिस ने तुरंत हल्की लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया.