दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दून में हरियाणा पुलिस की हिरासत से आरोपी फरार, पानी को बनाया 'हथियार', SI और सिपाही पर मुकदमा दर्ज - थाना पटेल नगर में मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड के देहरादून में हरियाणा के पंचकूला पुलिस कस्टडी से एक आरोपी फरार हो गया. इस मामले में पंचकूला पुलिस के सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार और कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार पर गाज गिरी है. आरोपी उस वक्त चकमा देकर भाग गया, जब पुलिसकर्मी आरोपी को रिमांड पर लेकर उसके साथियों की गिरफ्तारी करने के लिए आई थी. जहां होटल में ठहरने के दौरान आरोपी फरार हो गया.

Panchkula Police Sub Inspector Rakesh Kumar
Etv Bharat

By

Published : Jun 19, 2023, 5:30 PM IST

देहरादून एसपी सिटी सरिता डोभाल का बयान

देहरादून (उत्तराखंड): थाना पटेल नगर क्षेत्र में आईएसबीटी के पास एक होटल से हरियाणा की पंचकूला पुलिस कस्टडी से एक आरोपी फरार हो गया. पंचकूला पुलिस का सब इंस्पेक्टर और सिपाही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उसे देहरादून लेकर आई थी, लेकिन आरोपी उन्हें चकमा देकर रफूचक्कर हो गया. अब पंचकूला पुलिस के सब इंस्पेक्टर, सिपाही समेत आरोपी के खिलाफ थाना पटेल नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है.

पंचकूला के सब इंस्पेक्टर और सिपाही पर मुकदमा दर्ज

दरअसल, हरियाणा के पंचकूला पुलिस चौकी सेक्टर 1 के सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने पटेल नगर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई. जिसमें उन्होंने बताया कि बीती 14 जून को वो खुद यानी राकेश कुमार और कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार धोखाधड़ी में नामजद आरोपी प्रवीण कुमार निवासी गनोली गेट छछरौली, यमुनानगर को यूपी की सहारनपुर जेल से कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्होंने 5 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया. आरोपी को रिमांड में लेने के बाद उसके साथी विजय कुमार, नरेंद्र और अन्य की गिरफ्तारी की जानी थी.

एफआईआर की रिपोर्ट

वहीं, पुलिस की पूछताछ में आरोपी प्रवीण कुमार ने बताया था कि उसके साथी देहरादून बस अड्डा के आसपास किसी होटल में मिल सकते हैं. इस सूचना पर सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार अपने साथी कर्मचारी सिपाही सुरेंद्र कुमार के साथ आरोपी प्रवीण कुमार को लेकर 17 जून को देहरादून के आइएसबीटी स्थित एक होटल में पहुंचे. जहां उन्होंने होटल में कमरा लिया. राकेश कुमार के मुताबिक, कमरे लेने के बाद रात को आरोपी प्रवीण कुमार बाथरूम गया और जब बाहर आया तो वो अपने हाथ में प्लास्टिक जग में पानी भरकर लाया था. जब तक वो कुछ समझ पाते आरोपी ने उनके मुंह पर पानी उड़ेल दिया.
ये भी पढ़ेंःकरोड़ों का चूना लगाने वाला दिल्ली पुलिस का बर्खास्त सिपाही अरेस्ट, गर्लफ्रेंड के साथ बॉर्डर को बनाया था ठिकाना

इसके बाद सब इंस्पेक्टर और सिपाही के साथ धक्का मुक्की कर आरोपी कस्टडी से फरार हो गया. इस दौरान धक्का मुक्की में पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई. पुलिसकर्मियों ने आरोपी प्रवीण कुमार को पकड़ने की काफी कोशिश की, लेकिन प्रवीन कुमार अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस हिरासत से भागने में कामयाब हो गया. काफी तलाश के बाद भी उसका कुछ भी पता नहीं लग पाया. जिसके बाद सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार पटेल नगर थाना पहुंचे.

क्या बोलीं देहरादून एसपी सिटी सरिता डोभाल? देहरादून एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि पटेल नगर थाने में पंचकूला के सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने एक शिकायत दर्ज कराई गई है. जिसमें उन्होंने बताया कि वो एक सिपाही के साथ एक आरोपी प्रवीण कुमार को जेल से रिमांड पर लेकर आए थे. क्योंकि, आरोपी के सह आरोपी की गिरफ्तारी की जानी थी. उसको लेकर थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत एक होटल में लेकर आए थे. जहां उनकी ओर से एक कमरा लिया गया था.

उत्तराखंड पुलिस को नहीं दी थी सूचनाः आरोपी होटल के कमरे से बाथरूम जाने के लिए निकला और सब इंस्पेक्टर को धक्का देकर फरार हो गया. जिसके बाद थाना पटेल नगर में सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार, सिपाही सुरेंद्र कुमारऔर आरोपी प्रवीण कुमार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. उन्होंने बताया है कि हरियाणा पुलिस की ओर से कोई भी सूचना थाने में नहीं दी गई थी. जब आरोपी फरार हो गया, तब जाकर उत्तराखंड पुलिस को सूचना दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details