दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Big News: गुजरात के भाजपा विधायक समेत चार के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज - प्रांतिज विधायक गजेंद्र सिंह परमार

आबूरोड सदर थाने में गुजरात के भाजपा विधायक (BJP MLA accused of exploiting minor) समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. सभी पर पॉक्सो की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हुआ है.

BJP MLA under POCSO Act, Gujarat BJP MLA booked under POCSO Act
भाजपा विधायक समेत चार के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज.

By

Published : Jan 21, 2023, 5:21 PM IST

भाजपा विधायक समेत चार के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज.

सिरोही.जिले के आबूरोड सदर थाने में गुजरात के भाजपा विधायक समेत चार लोगों पर नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में पॉक्सो की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. बताया गया कि प्रांतिज विधानसभा क्षेत्र के विधायक गजेंद्र सिंह परमार, साबरकांठा सोसाइटी के निदेशक महेश भाई पटेल और दो अन्य लोगों के खिलाफ नाबालिग से छेड़छाड़ को लेकर पॉक्सो की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

वही, इस मामले में सदर थानाधिकारी प्रवीण आचार्य ने बताया कि विशेष न्यायालय पॉक्सो में दायर इस्तगासे के आदेश पर एक पीड़िता ने आरोप लगाया है. जिसमें उसने बताया है कि दो साल पहले गुजरात के भाजपा विधायक गजेंद्र सिंह परमार निवासी तलोद, महेश भाई पटेल निवासी हिम्मतनगर व दो अन्य उसे अगस्त 2020 में उसकी बेटी के साथ जैसलमेर घूमने ले जा रहे थे. लेकिन आबूरोड में दानवाव पर पीड़िता को उल्टी और बेचैनी होने लगी. जिसके बाद आरोपियों ने कार रोकी और वह कार से नीचे उतर गई. इसके बाद उसकी बेटी भी कार से नीचे उतर आई और रोने लगी. साथ ही वो आरोपियों के साथ घूमने नहीं जाने की बात कहने लगी. इसके बाद दोनों मां-बेटी अहमदाबाद चली गई.

इसे भी पढ़ें- Rape case in Chittorgarh : महिला ने मामा ससुर पर लगाया ज्यादती का आरोप

वहीं, घर जाने के बाद बेटी ने उसके साथ छेड़छाड़ की घटना होने की बात बताई. जिसपर एक साल बाद अहमदाबाद में मामला दर्ज करवाया गया. हालांकि, मामला दर्ज होने पर पीड़िता को बहुत परेशान किया गया और कोई कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में पीड़िता ने परेशान होकर खुदकुशी करने की कोशिश की, लेकिन बच गई. वहीं, अब पीड़िता की ओर से सिरोही विशेष न्यायालय पॉक्सो में इस्तगासा दायर किया गया और आबूरोड सदर थाने में इस्तगासे पर मामला दर्ज किया गया है. जिसकी जांच शुरू कर दी गई है. मामले को लेकर प्रांतिज विधायक गजेंद्र सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details