रायगढ़: रायगढ़ में एक छात्र की पिटाई केस में एक महिला शिक्षिका पर केस दर्ज किया गया है. राज्य बाल संरक्षण आयोग के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है. यह पूरा मामला 9 महीने पुराना है. महिला टीचर पर तीन साल के बच्चे को पीटने का आरोप लगा था. लेकिन उसके ऊपर कार्रवाई नहीं हुई थी. 9 महीने के बाद छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग इसमें एक्टिव हुआ. फिर उसके निर्देश पर पुलिस ने आरोपी महिला टीचर के खिलाफ केस दर्ज किया. इस बात की जानकारी शुक्रवार को पुलिस अधिकारी ने दी है.
पुलिस अधिकारी ने क्या कहा: पुलिस अधिकारी ने कहा कि" गुरुवार को इस केस में छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने निर्देश दिया था. उसके बाद मामला दर्ज किया गया. रायगढ़ के एक निजी स्कूल की यह घटना थी. यहां नर्सरी के तीन साल के छात्र की पिटाई का आरोप उसके परिजनों ने लगाया था. इस केस में महिला टीचर पर परिजनों का आरोप था. परिजनों ने 7 जुलाई 2022 को सिटी कोतवाली थाने में शिकायत की थी. लेकिन उस वक्त केस दर्ज नहीं हुआ. अब 9 महीने बाद यह केस दर्ज किया गया है."