रामनगर : कर्नाटक में कर्फ्यू (Curfew in Karnataka) के आदेशों के बीच कांग्रेस की ओर से रामनगर जिले के मेकेदातु संगम के पास निकाली गई पदयात्रा 'वाक फॉर वॉटर' (Walk For Water Rally) में शामिल कर्नाटक कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस पदयात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं समेत नेताओं ने कोरोना गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई है.
गौरतलब है कि कांग्रेस ने मेकेदातु जल परियोजना (Mekedatu Water Project) के लिए रविवार को मेकेदातु से बेंगलुरु तक पदयात्रा निकाली थी. पदयात्रा का उद्घाटन राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने रामनगर जिले के कनकपुरा के पास कावेरी संगम में की थी. पदयात्रा में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर जमा हुए थे.
शिवकुमार और सिद्धारमैया के खिलाफ कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आरोप (accused of violating Covid protocols) में रामनगर जिले के सतनुरु थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत मामला दर्ज किया है.