दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्मृति ईरानी पर 'लटके झटके' वाला बयान देकर बुरे फंसे अजय राय, सोनभद्र में मुकदमा दर्ज - भाजपा महिला मोर्चा

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर 'लटके-झटके' बयान देकर कांग्रेस नेता अजय राय बुरे फंस गए हैं. सोनभद्र में अजय राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

कांग्रेस नेता अजय राय.
कांग्रेस नेता अजय राय.

By

Published : Dec 20, 2022, 8:57 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 10:19 PM IST

अजय राय के खिलाफ सोनभद्र में मुकदमा दर्ज.

सोनभद्र: कांग्रेस नेता अजय राय को स्मृति ईरानी के खिलाफ बयान देना भारी पड़ गया है. अजय राय का जगह-जगह भाजपाइयों ने विरोध शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में मंगलवार को भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह की तहरीर पर सोनभद्र पुलिस ने अजय राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. सोमवार को मीडिया से बात करते हुए अजय राज ने कहा था कि स्मृति ईरानी अमेठी आती हैं और लटके-झटके देकर चली जाती है.

भाजपा की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में तहरीर देकर अजय राय के विवादित बयान पर आपत्ति दर्ज कराई है. पुलिस ने 354 A, 508, 509 के तहत केस दर्ज किया है. सीओ राहुल पांडे ने बताया कि प्राथमिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. विवेचना के दौरान और धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं. रॉबर्ट्सगंज पुलिस की एक टीम वाराणसी के लिए रवाना हो गई है. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि भाजपा की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह ने अजय राय के बयान पर आपत्ति जताई है. आला अधिकारियों के निर्देश पर राबर्ट्सगंज कोतवाली में केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पुलिस की एक टीम अजय राय की तलाश में वाराणसी के लिए रवाना हो गई है.

बता दें कि प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सोनभद्र में अजय राय से मीडिया कर्मियों ने एक सवाल किया था. जिस पर कांग्रेस नेता ने अमेठी से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की बात कही गई थी. उसी दौरान अजय राय ने कहा था कि अमेठी में कल कारखाने बंदी के कागार पर पहुंच गए हैं. अमेठी की लोकसभा सांसद स्मृति ईरानी आती है और लटके झटके देकर चली जाती हैं. अजय राय के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. भाजपा नेताओं ने कांग्रेस नेता के इस बयान पर आपत्ति जताई है.

अजय राय बोले- 'लटके-झटके' बोलचाल की भाषा, क्यों मैं माफी मांगू?
वहीं, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को चंदौली पहुंची. इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय (Congress leader Ajay Rai) ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर लटके झटके वाले बयान पर कांग्रेस नेता ने सफाई देते हुए कहा कि लटका झटका हमारे यहां आम बोलचाल की भाषा में बोला जाता है. मेरा किसी महिला का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था. यह कोई अपमानित भाषा नहीं है. बल्कि पूर्वांचल की बोलचाल की भाषा है. बाकी बीजेपी है कोई भी मुद्दा बना सकती है.

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि बीजेपी ने सोनिया गांधी का अपमान किया. हमारे नेता राहुल गांधी का अपमान किया. क्या उन्होंने उसके लिए माफी मांगी? मैं आज भी अपने बयान पर अडिग हूं. हमने विकास के संदर्भ में यह बयान दिया था. आज वहां फैक्ट्रियां और कारखाने बंद हो गए हैं. स्टील प्लांट बंद हो गया. इन्हीं मामले को लेकर उन्होंने कहा कि था कि 'वह आती हैं और लोगों को बरगला कर चली जाती है.' वहीं जीएसटी की छापेमारी को लेकर उन्होंने यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी ने सही कहा था भाजपा के लिए जीएसटी मतलब गब्बर सिंह टैक्स ही है. आज व्यापारी दुकान बंद कर भाग रहे हैं.

उनका यह बयान विकास को लेकर था. दरअसल, कांग्रेस नेता अजय राय ने बीते दिनों स्मृति ईरानी पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था अमेठी निश्चित रूप से गांधी परिवार की सीट है और रहेगी. राजीव गांधी, राहुल गांधी और गांधी परिवार के कई सदस्यों ने अमेठी की सेवा की है. स्मृति ईरानी केवल आती हैं और 'लटके झटके' देकर चली जाती हैं. विकास के नाम पर शून्य है. कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल गांधी वहां से 2024 का चुनाव लड़ें. कांग्रेस नेता के लटके झटके के बयान पर स्मृति ईरानी और अन्य भाजपा नेताओं विवाद खड़ा कर दिया है.

यह भी पढ़ें:स्मृति ईरानी वाले बयान पर अजय राय बोले- 'लटके-झटके' बोलचाल की भाषा, क्यों मैं माफी मांगू?

Last Updated : Dec 20, 2022, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details