मुंबई : महाराष्ट्र के पुणे में पुलिस ने 13 अक्टूबर को मिलिट्री इंटेलिजेंस ट्रेनिंग स्कूल एंड डिपो (Military Intelligence Training School and Depot) में अपने आधिकारिक आवास में मृत पाई गई एक महिला लेफ्टिनेंट कर्नल (lieutenant colonel women) को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में ब्रिगेडियर रैंक के एक भारतीय सेना अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
43 वर्षीय महिला अधिकारी, जो पिछले कुछ महीनों से MINTSD में प्रशिक्षण ले रही थी, सुबह लगभग 8.30 बजे दुपट्टे से लटकी पाई गई. सेना के अधिकारियों द्वारा घटना की सूचना मिलने के बाद वानावाड़ी पुलिस स्टेशन (Wanwadi police station) के अधिकारियों ने जांच शुरू की.
ब्रिगेडियर पर महिला को अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप है. आरोपित अधिकारी का नाम ब्रिगेडियर अजीत मिलू (Brigadier Ajit Milu) है.
वह शिमला, हिमाचल प्रदेश में जनरल स्टाफ मुख्यालय ( General Staff Headquarters) सेना प्रशिक्षण कमान में सेवारत हैं. आत्महत्या करने वाली महिला के 43 वर्षीय पति ने मामले में शिकायत दर्ज कराई है.