दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी को शिकायती पत्र लिखने वाले ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज - 40 प्रतिशत कमीशन ठेकेदार कर्नाटक

कर्नाटक पुलिस ने उस ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसने पीएम मोदी को पत्र लिखकर बताया था कि टेंडर में 40 फीसदी कमीशन की मांग की जा रही है. उस पत्र में ठेकेदार ने यह भी स्वीकार किया कि उसने कुछ पैसे उस अधिकारी को दिए थे. इसको ही आधार बनाकर ठेकेदार के खिलाफ आपराधिक विश्वासघात का केस दर्ज किया गया है.

pm modi, file photo
पीएम मोदी , फाइल फोटो

By

Published : May 15, 2022, 6:43 PM IST

कोप्पल (कर्नाटक) : सार्वजनिक कार्यों में सरकारी अधिकारियों द्वारा 40 प्रतिशत कमीशन मांगे जाने की शिकायत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से करने वाले एक सिविल ठेकेदार के खिलाफ गंगावती ग्रामीण पुलिस ने कथित आपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज किया है. करातगी तालुक पंचायत के कार्यकारी अधिकारी डी. मोहन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने छह मई को येरिस्वामी कुंतोजी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 406 के तहत मामला दर्ज किया है. इसकी जानकारी अब सामने आई है.

ठेकेदार येरिस्वामी ने सार्वजनिक कार्यों में 40 प्रतिशत कमीशन की मांग सरकारी अधिकारियों द्वारा किये जाने के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा था. मोहन ने शिकायत में कहा कि कथित अनियमितताएं 17 अप्रैल, 2021 से 17 जून, 2021 तक हुईं. इसमें कहा गया है कि येरिस्वामी के विजयलक्ष्मी एंटरप्राइजेज को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मुस्तूर गांव में ठोस अपशिष्ट निपटान इकाई के लिए सामग्री की आपूर्ति करने का काम सौंपा गया था.

उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि गांव के तकनीकी सहायक विष्णु कुमार नाइक को काम की गुणवत्ता की निगरानी करनी थी. शिकायत में कहा गया है कि हालांकि, बीच में कभी-कभी, येरिस्वामी ने ‘फोनपे’ के माध्यम से नाइक को कथित तौर पर कुछ भुगतान किया, जो मोहन के अनुसार, आपराधिक विश्वासघात है. गौरतलब है कि येरिस्वामी ने तीन मई को मीडिया से कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर उन अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की है, जिन्होंने उनके द्वारा किए गए सार्वजनिक कार्यों के लिए 40 प्रतिशत कमीशन का भुगतान करने के लिए कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details