वाराणसी :उत्तरप्रदेश की वाराणसी पुलिस ने गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई सहित 18 लोगों के खिलाफ पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कथित तौर पर छवि खराब करने वाले वीडियो को लेकर मामला दर्ज किया. हालांकि, बाद में प्राथमिकी से गूगल के अधिकारियों के नाम हटा दिए गए.
एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि बाद में 'शामिल नहीं होने' की बात सामने आने पर पिचाई और गूगल के तीन शीर्ष अधिकारियों के नाम प्राथमिकी से हटा दिए गए हैं.
यह प्राथमिकी एक स्थानीय निवासी की शिकायत पर दर्ज की गई थी. शिकायकर्ता ने दावा किया था कि अक्टूबर माह में व्हाट्सएप पर एक वीडियो आया था, जिसमें प्रधानमंत्री के खिलाफ कथित तौर पर अमर्यादित टिप्पणी की गई थी. उसने कहा कि बाद में यह वीडियो यूट्यूब पर भी आ गया, जहां वीडियो को पांच लाख से ज्यादा बार देखा गया.
शिकायतकर्ता ने कहा कि वीडियो पर आपत्ति जताने पर उसे 8,500 से ज्यादा बाद धमकी भरे फोन आए.