दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Case against Chandrasekhar in Kerala: केरल में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ नफरत फैलाने का केस दर्ज - Case filed against minister for spreading hatred

केरल में केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ाने वाले बयान देने के आरोप में केरल पुलिस ने केस दर्ज किया है. Case against Chandrasekhar in Kerala

Case against Union Minister of State (MoS) Rajeev Chandrasekhar in Kerala
केरल में मंत्री राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ मामला

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 31, 2023, 12:36 PM IST

कोच्चि: केंद्रीय राज्य मंत्री (MoS) राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ केरल के कोच्चि सिटी पुलिस ने घृणा फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है. कलामसेरी विस्फोट के बाद की गई टिप्पणियों के बाद यह कार्रवाई की गई है. उनके खिलाफ फेसबुक के जरिए नफरत फैलाने का आरोप है. मामला आईपीसी की धारा 153 और 153 (ए) के तहत दर्ज किया गया है.

इस पोस्ट के लिए मामला: कलामासेरी विस्फोटों की रिपोर्ट सामने आने के बाद रविवार को चंद्रशेखर ने एक्स पर पोस्ट किया था. उन्होंने कहा था, 'भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे एक बदनाम मुख्यमंत्री (और राज्य के गृह मंत्री) पिनराई विजयन की गंदी बेशर्म तुष्टीकरण की राजनीति. दिल्ली में बैठकर इजराइल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि केरल में आतंकवादी हमास द्वारा जिहाद के खुले आह्वान के कारण निर्दोष ईसाइयों पर हमले और बम विस्फोट हो रहे हैं.'

सीएम के साथ जुबानी जंग के बाद मामला: मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और केंद्रीय राज्य मंत्री (एमओएस) राजीव चंद्रशेखर के बीच सोमवार को जुबानी जंग हुई. बीजेपी के नेता ने विजयन को 'झूठा' बताया और इस पर पलटवार करते हुए विजयन ने केंद्रीय राज्यमंत्री को 'बेहद जहरीला' करार दिया.

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगर कोई कानून का उल्लंघन करने वाले बयान देता है, भले ही वह केंद्रीय या राज्य मंत्री ही क्यों न हो, तो उसके खिलाफ मामले दर्ज किए जाएंगे. केरल में कोच्चि के समीप कलमश्शेरि में ईसाई समुदाय ‘यहोवा के साक्षी’ के एक सम्मेलन केंद्र में रविवार को सुबह धमाके हुए थे. इस ईसाई धार्मिक समूह की स्थापना 19वीं सदी में अमेरिका में की गयी थी.

ये भी पढ़ें- Kerala blast: कोच्चि निवासी ने ली विस्फोट की जिम्मेदारी, केरल पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण, FB पर पोस्ट कर सही ठहराया

घटना के कुछ घंटों बाद ‘यहोवा के साक्षी’ संप्रदाय का असंतुष्ट सदस्य होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने त्रिशूर जिले की पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करते हुए इन धमाकों की जिम्मेदारी ली. शुरुआत में विस्फोटों में एक महिला की मौत हुई और 60 अन्य घायल हुए थे जिनमें से छह की हालत गंभीर थी. इसके बाद गंभीर रूप से घायलों में से 53 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. सोमवार को सुबह, हादसे में 95 फीसदी तक झुलसी 12 वर्षीय लड़की की भी मौत हो गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details