कोच्चि: केंद्रीय राज्य मंत्री (MoS) राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ केरल के कोच्चि सिटी पुलिस ने घृणा फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है. कलामसेरी विस्फोट के बाद की गई टिप्पणियों के बाद यह कार्रवाई की गई है. उनके खिलाफ फेसबुक के जरिए नफरत फैलाने का आरोप है. मामला आईपीसी की धारा 153 और 153 (ए) के तहत दर्ज किया गया है.
इस पोस्ट के लिए मामला: कलामासेरी विस्फोटों की रिपोर्ट सामने आने के बाद रविवार को चंद्रशेखर ने एक्स पर पोस्ट किया था. उन्होंने कहा था, 'भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे एक बदनाम मुख्यमंत्री (और राज्य के गृह मंत्री) पिनराई विजयन की गंदी बेशर्म तुष्टीकरण की राजनीति. दिल्ली में बैठकर इजराइल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि केरल में आतंकवादी हमास द्वारा जिहाद के खुले आह्वान के कारण निर्दोष ईसाइयों पर हमले और बम विस्फोट हो रहे हैं.'
सीएम के साथ जुबानी जंग के बाद मामला: मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और केंद्रीय राज्य मंत्री (एमओएस) राजीव चंद्रशेखर के बीच सोमवार को जुबानी जंग हुई. बीजेपी के नेता ने विजयन को 'झूठा' बताया और इस पर पलटवार करते हुए विजयन ने केंद्रीय राज्यमंत्री को 'बेहद जहरीला' करार दिया.