सिंधुदुर्ग/मुंबई : भाजपा विधायक और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे (Nitesh Rane) की जमानत पर फैसला 30 दिसंबर को होगा. उन पर शिवसेना के कार्यकर्ता संतोष परब हमले का आरोप है. संतोष परब का आरोप है कि उन पर हमला नितेश राणे और गोट्या सावंत नाम के शख्स के कहने पर किया गया. उधर, सिंधुदुर्ग पुलिस (Sindhudurg police) ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ( Union minister Narayan Rane ) को नोटिस जारी कर कहा कि वह अपने बेटे नितेश राणे को हत्या के प्रयास के एक मामले में पेश करें. उक्त मामले में नितेश राणे और अन्य आरोपी के तौर पर नामजद हैं.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में नारायण राणे को भी महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के कंकावली पुलिस थाने में बयान दर्ज कराने के लिए अपराह्न तीन बजे पेश होने को कहा गया था लेकिन वह उस समय पेश नहीं हुए जिसके बाद पुलिस ने यहां उनके आवास पर नोटिस चस्पा कर दिया.
नोटिस के अनुसार, दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 160 (1) के तहत मंत्री को नोटिस मिलने के बाद मामले से जुड़ी जानकारी पुलिस से साझा करना है. नोटिस में कहा गया है कि नारायण राणे के बेटे को प्राथमिकी में नामजद किया गया है और पुलिस के कई बार प्रयास करने के बावजूद नितेश का पता नहीं चल सका है.