दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हर्ष मंदर के दो एनजीओ के खिलाफ मामला दर्ज

दक्षिण दिल्ली में दो गैर सरकारी संस्थाओं के खिलाफ किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. इनका संचालन सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हर्ष मंदर द्वारा किया जा रहा है.

By

Published : Feb 5, 2021, 6:26 AM IST

हर्ष मंदर
हर्ष मंदर

नई दिल्ली : दक्षिण दिल्ली में दो गैर सरकारी संस्थाओं (एनजीओ) के खिलाफ किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी.

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग (एनसीपीसीआर) की शिकायत पर उम्मीद अमन घर और खुशी रेनबॉ होम के खिलाफ मंगलवार को महरौली थाने में मामला दर्ज किया गया. ये दक्षिण दिल्ली में हैं और इनकी स्थापना सेंटर फॉर इक्यूटी स्टडिज (सीएसई) ने की है.

सीएसई का संचालन न्यास सदस्य सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हर्ष मंदर द्वारा किया जा रहा है. हालांकि, मंदर से इस घटनाक्रम पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं मिल सकी.

पढ़ें - पत्नी को थप्पड़ मारने का बदला लेने के लिए पति ने युवती का किया कत्ल

इन घरों में अक्टूबर 2020 में एनसीपीसीआर की टीमों द्वारा एक निरीक्षण के आधार पर मामला दर्ज किया गया है, पुलिस ने कहा कि जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details