दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : महिला ने काजी के खिलाफ दर्ज कराई यौन उत्पीड़न की शिकायत - sexual harassment

केरल में एक महिला ने काजी के खिलाफ यौन उत्पीड़न (sexual harassment) की शिकायत दर्ज कराई है. मामला कोझिकोड जिले का है. काजी के खिलाफ दुष्कर्म और डराने-धमकाने का मामला दर्ज किया गया है.

Qazi Syed Muhammad Koya Thangal Jamalullaili
काजी के खिलाफ दर्ज कराई यौन उत्पीड़न की शिकायत

By

Published : Oct 15, 2022, 3:49 PM IST

कोझिकोड: यौन उत्पीड़न (sexual harassment) की शिकायत पर कोझिकोड काजी सैयद मुहम्मद कोया थंगल जमालुलैली (Qazi Syed Muhammad Koya Thangal Jamalullaili) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है (Case against Kozhikode Qazi). कन्नूर की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि सैयद मुहम्मद कोया थंगल जमालुलैली ने दो साल पहले मलप्पुरम के परप्पनगडी में उसका यौन शोषण किया था. इसके आधार पर कोझिकोड महिला प्रकोष्ठ ने मामला दर्ज किया है.

33 वर्षीय महिला ने अपने पति के साथ अपनी समस्या सुलझाने के लिए काजी से संपर्क किया था. शिकायत में कहा गया है कि काजी ने शादी का झूठा वादा कर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. महिला ने यह भी कहा कि काजी ने उसे अपने पति से अलग होने में मदद की और उसके पति से मुआवजे के रूप में 1.5 लाख रुपये लाए. काजी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और 506 के तहत दुष्कर्म और डराने-धमकाने का मामला दर्ज किया गया है.

पढ़ें- टीवी सीरियल की इस एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरे साथ हुआ यौन शोषण', जानें क्या है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details