दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एयरपोर्ट पर कथित बीजेपी नेता के बैग से मिले सात कारतूस - Lal Bahadur Shastri International Airport

यूपी में वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी होल्ड एरिया में जांच के दौरान एक बैग से 7 कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपी ने खुद को बीजेपी नेता बताया है.

varanasi-airport
लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

By

Published : Apr 19, 2022, 8:52 PM IST

वाराणसी : लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Lal Bahadur Shastri International Airport) पर सिक्योरिटी होल्ड एरिया में जांच के दौरान एक बैग से 7 कारतूस बरामद हुए हैं. जांच के दौरान कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया. फिलहाल जांच कर रहे अधिकारियों ने कारतूस को कब्जे में ले लिया है और जांच जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक, एक यात्री इंडिगो एयरलाइंस के विमान से दिल्ली जाने वाला था. इस यात्री के सामान की जांच के दौरान उसके बैग से कारतूस बरामद हुए हैं. सीआईएसएफ की टीम ने कारतूस कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.

आरोपी ने खुद को बताया बीजेपी नेता :चौक के सूड़िया निवासी शैलेश चंद्र वर्मा मंगलवार को इंडिगो एयरलाइंस के विमान से दिल्ली जाने वाले थे. जब वह एयरपोर्ट के सिक्योरिटी होल्ड एरिया में पहुंचे तो बैग से 7 कारतूस मिले. कारतूस बरामद होने के बाद CISF की टीम ने शैलेश चन्द्र वर्मा को यात्रा करने से रोक दिया. पुलिस शैलेश चंद्र वर्मा को साथ ले गई. वह खुद को स्वर्णकार संघ का प्रदेश महासचिव और बीजेपी का नेता बता रहा था.

सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट अजय कुमार ने बताया कि विमान यात्री के बैग से मिले कारतूस की सूचना पुलिस को दे दी गई है. यात्री के पास से मिले कारतूस से संबंध में पूछताछ जारी है. इस बाबतपुर चौकी प्रभारी अरविंद यादव ने बताया कि कारतूस से जुड़े कागजात देखने के बाद कारतूस को जब्त कर लिया गया और यात्री को छोड़ दिया गया.

पढ़ें- कारतूस लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची विदेशी महिला, गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details