नई दिल्ली : नामीबिया (Namibia) से भारत लाए जा रहे चीतों को पहले जहां जयपुर लाया जाना था, वहीं अब जानकारी सामने आ रही है कि उनका विशेष बोइंग 747 विमान (Cargo Flight Of Cheetahs) ग्वालियर में लैंड होगा. लेकिन विमान के लैंड होने से पहले ही भारत लाए जा रहे चीतों की एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में नामीबिया के जंगलों में बैठे दो चीतों को देखा जा सकता है. इसके साथ ही इन चीतों का एक वीडियो भी सामने आया है.
बता दें कि नामीबिया से लाए जा रहे, इस चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो पालपुर सेंचुरी पार्क में छोड़ा जाएगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को श्योपुर आएंगे और इन चीजों को राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ेंगे. पहली खेप में नामीबिया से 8 चीतों को एक विशेष चार्टर कार्गो प्लेन से ग्वालियर लाया जा रहा है. यह चीचे 17 घंटों का सफर तय करके पहले ग्वालियर पहुंचेंगे, जिसके बाद इन्हें सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर द्वारा 17 सितंबर की सुबह 10 बजे कूनो पालपुर अभयारण्य में बनाए गए हेलीपैड पर उतारा जाएगा.