जम्मू :वित्त लेखा सहायक (FAA) भर्ती परीक्षा में धांधली की शिकायत को लेकर जम्मू-कश्मीर सरकार उसे रद्द करने पर विचार कर रही है. इससे परेशान अभ्यर्थियों ने जम्मू प्रेस क्लब के बाहर चौथे दिन भी अपना विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान अभ्यर्थियों का कहना था कि परीक्षा में गड़बड़ी के लिए दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, इसके लिए निर्दोष उम्मीदवारों को मोहरा नहीं बनाया जाना चाहिए.
परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों ने घोटाले में शामिल दोषियों को बचाने के लिए अधिकारियों को दोषी ठहराया. साथ ही उनका कहना था कि वह पिछले तीन साल से परीक्षा की तैयारी कर रहे थे और परीक्षा आयोजित किए जाने के बाद 22 अप्रैल को उसके परिणाम भी घोषित कर दिए थे. उन्होंने कहा कि परिणाम के बाद अंतिम चयन में देरी होने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्हें बताया गया कि परीक्षा में कोई घोटाला हुआ था इस वजह से भर्ती को रद्द कर दिया जाएगा.