कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से कार चोरी का अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां शहर के बर्रा थाना क्षेत्र के दबौली इलाके से सोमवार को एक कार चोरी हुई थी. इस चोरी में शामिल 3 चोरों को पुलिस ने मंगलवार की शाम गिरफ्तार कर लिया. इनमें से दो बीटेक के छात्र हैं. तीनों चोर कार को 17 किलोमीटर तक धक्का देकर ले गए थे. दरअसल, जब चोर चोरी करके कार ले जाने लगे तो वह स्टार्ट नहीं हुई. इस पर तीनों उसे धक्का देकर ले गए.
22 मई को हुई थी चोरीःकानपुर शहर के बर्रा थाना क्षेत्र के दबौली इलाके से एक मारुती वैन 22 मई की रात चोरी हो गई थी. इस कार को चोरों ने स्टार्ट नहीं होने पर 17 किलोमीटर तक धक्का मारते हुए लेकर चले गए. इसके बाद कार को एक सूनसान स्थान पर खड़ी कर दिया. इसके बाद कार को वहां से ले जाकर एक गैराज में ठीक करा कर इस्तेमाल कर करने लगे थे. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार समेत तीनों चोरों को दबोच लिया.
स्वरूप नगर एसीपी ब्रज नारायण ने बताया कि नजीराबाद थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि पुलिस की पूछताछ मेंं चोरों ने अपना नाम सत्यम कुमार निवासी रानी घाट पुराना कानपुर का निवासी बताया. दूसरे ने अपना नाम अमन गौतम क्षेत्र के गडरियन पुरवा का निवासी बताया. जबकि तीसरा साथी अमित वर्मा निवासी ब्रम्ह नगर का निवासी बताया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की कार को बरामद कर लिया.