दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जमशेदपुर में सड़क पर दौड़ी 'बर्निंग कार', कार सवार की मौत - जमशेदपुर में एक चलती गाड़ी में आग

जमशेदपुर में एक चलती गाड़ी में आग लग गई. जिससे कार सवार की मौत हो गई. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को एमजीएम अस्पताल भेज दिया है.

fire accident in jamshedpur
जमशेदपुर में कार सवार की आग में जलकर मौत

By

Published : Feb 17, 2021, 10:56 AM IST

जमशेदपुर : मौत कब किसी के सामने आ जाए पता नहीं. जब आती है तो जान लेकर ही जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ झारखंड के सोनारी में. जहां चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई. जिसमें एक शख्स की जलकर मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि सोनारी थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव में मंगलवार देर रात एक चलती गाड़ी में आग लग गई. आग ने तुरंत पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. उसमें बैठा शख्स गाड़ी में ही फंसा रह गया. वह बाहर नहीं निकल सका. जिससे उसकी जान चली गई.

देखें पूरी खबर

स्थानीय लोगों ने बताया कि उनलोगों ने जोरदार धमाके की आवाज सुनी. जिसके बाद देखा कि एक गाड़ी जो साकची की ओर जा रही थी. उसमें आग लग गई. गाड़ी सेंट्रल लॉक होने की वजह से चालक गाड़ी से बाहर नहीं निकल सका. लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी साथ ही खुद भी आग बुझाने में जुट गए. स्थानीय लोगों ने अपने प्रयास से आग तो बुझा दी. आग बुझने के बाद चालक को गाड़ी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक शख्स की मौत हो चुकी थी.

पढ़ें:सीधी बस हादसा: दूसरे दिन मिले 3 और शव, मरने वालों का आंकड़ा हुआ 50

आग की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृत शख्स की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details