भोपाल:मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार रात एक तेज रफ्तार कार दुर्गा विसर्जन जुलूस में अचानक घुस गई, जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई. मौके से भागने की कोशिश में कार चालक ने जैसे ही अपनी गाड़ी को रिवर्स किया तो तीन से चार लोग उसकी चपेट में आ गए. कार चालक लोगों को रौंदता हुआ भाग निकला.
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. सूचना के आधार पर पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है.
घटना देर रात करीब 11.30 बजे की है, जब दुर्गा विसजर्न जुलूस भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 के बाहर से गुजर रहा था. इसी दौरान बजरिया इलाके में चांदबड़ की ओर से ग्रे कलर की तेज रफ्तार कार लोगों को टक्कर मारते हुए बीच जुलूस में घुस गई.
घटना में घायल हुए चार लोगों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज हमीदिया अस्पताल में चल रहा है.
अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज