दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कंझावला केस में कार मालिक गिरफ्तार, 7वें आरोपी अंकुश ने किया सरेंडर - Car owner arrested in Kanjhawala case

कंझावला केस में सातवें आरोपी अंकुश खन्ना ने शुक्रवार की शाम सुल्तानपुरी थाने में सरेंडर कर दिया. इससे पहले सुबह पुलिस ने मामले छठे आरोपी कार मालिक गिरफ्तार किया था (Car owner arrested in Kanjhawala case). अब मामले में नामजद सभी सातों आरोपी पुलिस की गिरफ्तार में हैं.

sixth accused arrested in the Kanjhawala case
sixth accused arrested in the Kanjhawala case

By

Published : Jan 6, 2023, 11:17 AM IST

Updated : Jan 6, 2023, 7:42 PM IST

कंझावला केस में कार मालिक गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली कंझावला हिट एंड रन मामले में नामजद सातवें आरोपी अंकुश खन्ना ने शुक्रवार को सरेंडर कर दिया. आरोपी शाम करीब साढ़े 4 बजे सुल्तानपुरी थाने पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. इससे पहले पुलिस ने मामले के छठवें आरोपी, गाड़ी के मालिक आशुतोष को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को ही इस मामले में पांचों आरोपियों के अलावा दो अन्य आरोपियों को नामजद किया था. इस तरह अंजलि की मौत के मामले में नामजद सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.

कंझावला केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नये-नये खुलासे हो रहे हैं. गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया था कि मामले में पांच नहीं, बल्कि सात लोग संलिप्त हैं. इन्हीं में से कार मालिक आशुतोष भी एक है. आशुतोष ने ही आपनी गाड़ी अमित को दी थी, जिसके पास कार ड्राइविंग का लाइसेंस नहीं था. घटना के बाद आशुतोष ने गाड़ी छुपाने में मदद की और पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी. पुलिस ने जिन दो नये आरोपियों के बारे में बताया था, उनमें आशुतोष के अलावा अंकुश था. इन दोनों का नाम एफआईआर में जोड़ दिया गया है.

कंझावला हिट एंड रन मामले में अंजलि की मौत के बाद उसकी कथित सहेली निधि भी शक के दायरे में है. पुलिस के अनुसार अंकुश वही शख्स है, जिसे वारदात के बारे में जानकारी थी और इसके बावजूद उसने आरोपियों को सलाह दी थी कि अमित की जगह दीपक को ड्राइवर बता दिया जाए, क्योंकि अमित के पास लाइसेंस नहीं है. वारदात के वक्त गाड़ी वही चला रहा था. इसीलिए अंकुश के कहने पर पुलिस को गुमराह किया गया और गलत जानकारी दी गई.

पता चला है कि अंकुश अमित का भाई है. दिल्ली पुलिस की 18 अलग-अलग टीमें मामले में जांच कर रही हैं. कल दो और नाम शामिल होने के बाद इनकी गिरफ्तारी पर सवाल उठ रहे थे. मामले में एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें सफेद रंग की टीशर्ट में आशुतोष दिखाई दे रहा है. इस दौरान भी दिख रहा है कि वह काफी घबराया रोड के दोनों तरफ चक्कर लगा रहा है.

CM केजरीवाल ने पीड़िता के परिवार को मदद का दिया आश्वासनः शुक्रवार को CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अंजलि की दर्दनाक मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया. इसकी भरपाई तो नहीं की जा सकती, लेकिन उनके परिवार की मदद के लिए दिल्ली सरकार से आज दस लाख रुपए सेंक्शन किए. हम पूरी तरह से उनके परिवार के साथ हैं और उनकी हर तरह से मदद करेंगे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली कंझावला केस: पड़ोसियों का निधि के खिलाफ गुस्सा फूटा

Last Updated : Jan 6, 2023, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details